Hindi, asked by vinodharne93, 2 months ago

Poem on parents in hindi​

Answers

Answered by yashasvigoel
2

Explanation:

इस दुनिया में माता-पिता से बढ़कर कुछ भी नहीं है। ईश्वर की बनाई सबसे नायाब रचनाओं में से एक, माता-पिता है। उनका प्यार, उनका साथ और उनके दिए जीवन का कर्ज, कोई भी संतान नहीं उतार सकती और इसलिए शायद हर बच्चा अपने माता-पिता के प्रति दिल में असीम प्रेम रखता है। ये प्रेम ही है जो कई बार शब्दों में उतर कर कागज पर आ जाता है। अगर आप भी अपने माता-पिता को अपना प्यार शब्दों के मोतियों में पिरो कर देना चाहते हैं, तो इस लेख में दी गई माता-पिता पर कविताएं पढ़े और उन्हें अपने हिसाब से चुनकर अपने माता-पिता को भेंट करें।

Similar questions