Hindi, asked by Rishit12345, 2 months ago

POEM ON RAINY SEASON IN HINDI

Answers

Answered by ItZTeRiBABU
2

Answer:

छम-छम बूँदे बरखा की

लेकर आई है संगीत नया

हरियाली और प्रेम का

बना हो जैसे गीत नया

मनभावन-सा लगे हैं सावन

हर चितवन हो गई है पावन

मेघों ने मानों झूमकर

धरती की प्यास बुझाई है

खेलकर खेतों में

फैलकर रेतों में

मतवाली बरखा आई है

संग अपने

त्यौहारों की भी

खुशहाली वो लाई है

hope it helps you

Answered by sahubhoomi88
2

Answer:

hope this helps you

Explanation:

देखो एक बार फिर से बारिश का मौसम आया,

अपने साथ सबके चेहरों पर मुस्कान है लाया|

देखो वर्षा में हवा कैसी चल रही मंद-मंद,

क्या बच्चे क्या बूढ़े सब लेते इसका आनंद||

देखो चारो ओर फैली यह अद्भुत हरियाली,

जिसकी मनमोहक छंटा है सबसे निराली|

जिसको देखो वह इस मौसम के गुण गाता,

बारिश का मौसम है ऐसा जो सबके मन को भाता||

मेरे मित्रों तुम भी बाहर निकलो लो वर्षा का आनंद,

देखो इस मनमोहक वर्षा को जो नही हो रही बंद|

छोटे बच्चे कागज की नाव बनाकर पानी में दौड़ाते है,

वर्षा ऋतु में ऐसे नजारे नित्य दिल को बहलाते है||

तो आओ हम सब संग मिलकर झूमे गाये,

इस मनभावी वर्षा ऋतु का आनंद उठाये|

Similar questions