poem on samay ki kimmat
Answers
Answer:
समय की धारा बहती जाए
नहीं लेती कभी वह विराम
समय पे जो सबकुछ करे
उसे मिले आराम ही आराम
समय के आगे झुक जाते है
जितने बड़े वह महान
समय से बड़ा कुछ भी नही
वही है सबसे बलवान
समय चक्र से पीस जाते है
राजा हो या कोई फकीर
समय पे करवट लेते है
जो लिखी हुई भाग्य की लकीर
समय ही दुखद चुभन है
फिर वही तो सुख और चैन
समय ही मृत्यु और काल है
फिर वही मैत्री और अमन
समय के साथ चलना सीखे
जीवन ही हो जाएगा आसान
समय का सदुपयोग करे
बने एक अच्छा सा इंसान
poem on time in hindi for class 10,7
समय तूम्हारे साथ साथ चलता हूँ मैं
तुम रुकते नही तुम थकते नही
तुम कही कभी भी थकते नही
क्या बात तुम्हारी है न्यारी
पीछे कभी तुम मुड़ते नही
तुमकों न कोई बाँध सका
सब मर्जों की तुम एक दवा
जो चाल तुम्हारी समझ गया
धरती पर उसने है राज किया
हे समय बड़े तुम बलशाली
वीरों को देते खुशहाली
सब आस निराश के ज्ञाता तुम
सुखों और दुखों के दाता तुम
तुम से ही जग में है वैभव
हो अभय तुम ही तुम ही अमृत
हे समय तुम्हे हम करे नमन
पीड़ा जग की अब करो हरण
हे समय तुम्हारे साथ है हम
samay ka mahatva in hindi download
समय का महत्व
दुनियां की सबसे
कीमती चीज वक्त है
इसलिए अपने समय का
सदैव सदुपयोग करे.
अगर आप अपने समय का
सही उपयोग करना
सीख गये
तो निश्चिन्त ही
अपने लक्ष्य को
प्राप्त करेगे और जीवन में
तरक्की करेगे
टाइम समय पर कविता इन हिंदी
घड़ी बोले टिक टिक टिक
समय गवाएं ना अधिक
झट पट अपना काम कर
पढ़ लिख कर जग में ऊँचा नाम कर
समय गवाएं न अधिक
झट पट अपना काम कर
पढ़ लिखकर जग में ऊँचा नाम कर
घड़ी बोले टिक टिक टिक
सुई बोले आठ बजल
घड़ी बोले जा स्कूल
घड़ी बोले टिक टिक टिक
समय गवाएं ना अधिक