Hindi, asked by Guransh5786, 1 year ago

Poem on save fuel for better environment and health

Answers

Answered by mchatterjee
0

पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन भी स्वच्छ ईंधन नहीं हैं। वे प्रदूषण फैलाने के पीछ का कारण बनते हैं। हमें इसकी बचत भविष्य के लिए करना चाहिए क्योंकि यह एक बहुत जरूरी है।

ईंधन वे स्रोत हैं जो आज पूरी दुनिया के लोगों द्वारा प्रयोग किए जाते हैं। आप जागते हैं, अपने फोन में देखते हैं- फोन नाश्ते के लिए चलने के लिए विद्युत ऊर्जा पर चलता है- एलपीजी का उपयोग करके ओवन पर भोजन पकाया जाता है, आप अपनी कार या बस में काम करने के लिए तैयार होते हैं- सभी वाहन जीवाश्म ईंधन पर चलते हैं काम करते जैसे--एयर कंडीशनर, कंप्यूटर चालू करते हैं।

यदि हम ईंधन बचाएंगे नहीं तो हम इन सब चीजों का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं कर पाएंगे। न फोन, न‌ कंप्यूटर, न कार न कुछ।

यदि हम बचत अभी से नहीं करेंगे तो‌ हम अपनी अगली पीढ़ी को क्या देंगे। ज़रा सोचिए। हम जिस भी चीज का प्रयोग कर रहे हैं । यह सब जरूरी है। मगर हमारे आने वाले पीढ़ी को यदि हम यह आवश्यक चीज नहीं दें‌ पाएंगे तो वह हमें दोष देंगे।

इसलिए अनावश्यक ईंधन का प्रयोग न करें।

Similar questions