poem on save oxygen in hindi
Answers
Answer:
ऑक्सीजन चाहिये!
"प्रदूषित देश में हुआ ,
श्वास लेना कठिन।"
कल रात हवा में घुले,
चंद शब्द ,मेरे कानों में
फुसफुसा कर कह गए यह
ध्यान से सुना मैंने भी
पुनः संदेश-
प्रदूषित हवा में घुला हुआ ,
घुटा हुआ, सिसकता ,
इक स्वर था
एक ऑक्सीजन मास्क ...
मुझे भी लगाओ,
कोई तो आओ ,
अब कोई तो बचाओ!!"
प्राणदायिनी ऑक्सीजन का,
निकली करने जब इंतज़ाम,
पता चला नदारद हैं चिकित्सक,
और
साथ में ही अस्पताल!!
तड़प रही है,लड़खड़ाती हिंदी,
अपने ही देश में
सिंगार से कोसों दूर ,
बेवा से भेष में।
आओ मिल करें हम,
इस का उपचार,
संभव हो हम दे सकें
इसे जीवन एक बार
विनीता'मेहर
Answer:
प्रदूषित देश में हुआ ,
श्वास लेना कठिन।"
कल रात हवा में घुले,
चंद शब्द ,मेरे कानों में
फुसफुसा कर कह गए यह
ध्यान से सुना मैंने भी
पुनः संदेश-
प्रदूषित हवा में घुला हुआ ,
घुटा हुआ, सिसकता ,
इक स्वर था
"एक ऑक्सीजन मास्क ...
मुझे भी लगाओ,
कोई तो आओ ,
अब कोई तो बचाओ!!"
प्राणदायिनी ऑक्सीजन का,
निकली करने जब इंतज़ाम,
पता चला नदारद हैं चिकित्सक,
और
साथ में ही अस्पताल!!
तड़प रही है,लड़खड़ाती हिंदी,
अपने ही देश में
सिंगार से कोसों दूर ,
बेवा से भेष में।
आओ मिल करें हम,
इस का उपचार,
संभव हो हम दे सकें
इसे जीवन एक बार।
विनीता'मेहर'
hope this answer helpful for you