Poem on School for hindi project work
Answers
Answered by
0
Answer:
जल ही जीवन कविता
जल ही जीवन जल सा जीवन, जल्दी ही जल जाएंगे ,
अगर न बची जल की बूंदें, कैसे प्यास बुझाओगे।
धरती पर सबसे बहुमूल्य रत्न जल है,
जो प्रकृति के द्वारा मानवता के लिए अनमोल उपहार है।
जल की एक भी बूंद को बरबाद न करें
सुधारे गलती व अपनी भूल
हम न सुधरे या न सुधरे समाज
तो प्यासे ही गँवाएंगे अपनी जान |
जल ही जीवन ,
जल है असली सोना, इसे नहीं है कभी खोना|
जल ही हमारा जीवन है |
जल को हमें व्यर्थ नहीं गवाना चाहिए |
अगर जल ही नहीं होगा तो हम सब जीवित नहीं रह पाएंगे |
जल समृद्र, नदी, तालाब, पोखर, कुआं, नहर इत्यादि में पाया जाता है , हमें इन स्रोतों को दूषित नहीं करना चाहिए |
धरती पर सबसे बहुमूल्य रत्न जल है |
जो प्रकृति के द्वारा मानवता के लिए अनमोल उपहार है।
सब से निवेदन है आप जल का सावधानी से प्रयोग करें |
Similar questions