Hindi, asked by disha4vanMiresh, 1 year ago

Poem on Sh. Atal Bihari Vajpayee : the poet, the parliamentarian and the leader in Hindi

Answers

Answered by rishilaugh
2
अटल बिहारी वाजपेयी
एक सांसद

‘ एक दिन इस यह नौजवान
बन सकता है प्रधानमंत्री महान ’
कहा देश के प्रथम प्रधानमंत्री ने
सुनकर उनकी अटल वाणी

जीते वो और हारे भी वो
चुनाव के गहरे दलदल मैं
कीचड उनपे कोई उछाल न पाया
दलदल मैं उन्होंने अपना कमल खिलाया

‘दुर्गा’ तक कह दिया उन्होंने
जब हुई भारत की युद्ध में विजय

सर्वश्रेष्ठ सांसद  के पुरस्कार से संचित,
जीता जिन्होंने दोनों पक्षों का दिल 
जिनके छु जाते हमारे दिल को 
ऐसे थे वह महान एक सांसद
Answered by TheBrain
6
अटल बिहारी वाजपेयी
एक नेता

सबको साथ साथ लेकर चलना
यह मैंने उनसे ही सीखा
सबका विकास था सपना उनका
जिसे मैंने भी उनसे प्रेरित, देखा  

स्वार्थ और ईर्षा से ऊपर उठके
सबसे समर्थ प्राप्त करने मे माहिर
सबको शांत करती उनकी बोली
मेरे प्रधान मंत्र्ती ऐसे नेता थे
 
सबसे मिलते, कभी न झिझकते
दुश्मनों को भी गले लगते
उनका हाल चाल दिल से पूछते
मेरे प्रधान मंत्र्ती ऐसे नेता थे

अब जो मैं इस महान देश के प्रधानमंत्री हुआ हूँ
उनके नेत्रित्व और पालन-पोषण के कारण
कभी ना भूलूंगा मैं उनका मेरे लिए परामर्श

‘ नरेन्द्र, तुम्हे करना है ‘ राज धर्मं ’ का पालन,
चाहे जो भी हो तुम्हारे राज्य में, तुम्हारे समक्ष ’
Similar questions