English, asked by khanahialishasminu, 1 year ago

poem on summer season in hindi

Answers

Answered by nikki28
2
मई-जून का सूरज इतनी गर्मी गिराता है, बीमार हो रहा आदमी, कुत्ता मर जाता है. गर्मी के कारण हर रात को जाग जाता हूँ. कैसे तुम्हे बताये पंखे के नीचे भी पसीना आता है. सोचता हूँ कि ‘ए.सी.’ लगवा दू कमरे में, पर कमबख्त बिजली का बिल बहूत आता है. ये करिश्मा है भगवान् का बरसों से, कभी सर्दी होती है तो कभी गर्मी गिराता है. मेरा बस चले तो यहाँ को इंग्लैंड बना दूं, जिसके ‘ड्रेस-कॉड’ में कच्छा बनियान आता है. सबको है इंतजार मानसून का क्योंकि आग उगलता सूरज सर्दी की याद दिलाता है. कुदरत का खेल हम अब तक नहीं समझे कि सवेरे के बाद रात और रात के बाद सवेरा क्यूँ आता है.
Similar questions