Hindi, asked by kavitasonigra, 1 year ago

Poem on Suraj in Hindi

Answers

Answered by Anonymous
57

Answer:

सूरज आया, भोर हुई

नभ में छाया,

सबके मन को भाया

चिड़ियों ने चह चाह कर

मुर्गो ने कुक की बांग देकर,

भानु के स्वागत में गीत गाए

अंधियारा दूर हो गया,

नभ में छा गया उजियारा

सोने वाले सब उठ गए

किसी ने नमन किया,

तो किसी ने ली अंगड़ाई

तितलियों ने भरी बागो में उड़ान

भंवरों ने भी घु घु की तान बजाई,

मधुमक्खियों ने किया फूलों का रसपान

शाम हुई तो

नभ में छोड़ गया लाली माँ,

न जाने कहां छुप गया

सूरज आया, भोर हुई

नभ में छाया,

सबके मन को भाया

⚡Hope it will help you.⚡

Answered by indhuarumugam
10

Answer:

“सूरज निकला हुआ सवेरा”

सूरज निकला हुआ सवेरा,

देखो बच्चों मिट गया अँधेरा।

चिड़ियों ने फिर से छोड़ा बसेरा,

जब आया थंडी हवा का फेरा।

इतना सुंदर समय ना खोओं,

जागों बच्चों अब मत सोओं

Explanation:

Similar questions