Hindi, asked by maira1111, 1 year ago

poem on swachata in Hindi...... for competition...

Answers

Answered by Anonymous
7
साफ सफाई और स्वच्छता ये प्रथम अभियान है.
तन मन धन से धर्म निभाए ये भारत की पहचान है.
घर आँगन और गली मोहल्ला ये कार्य निष्ठावान है.
इन सब की जो रखे सफाई वही महान इंसान है.
अपने घर का कूड़ा हमेशा डालो कूड़ेदान मे गंदगी मत फैलाओ दोस्तो अपने हिन्दुस्तान में.
हाथ जोड़कर करते हैं विनती भारत के हर इंसान से.
अनदेखी तुम कभी न करना इस सफाई अभियान से.
देश हमारा स्वच्छ रहेगा तब कहेंगे प्यार करते हैं हिन्दुस्तान से.
हर हिन्दुस्तानी का सपना भारत को स्वच्छ बनाना है.
अपने आस पड़ोस में भी यही संदेश पहुचना है.
यही हमारी इच्छा शक्ति है यही हमारा ज्ञान है साफ सुथरा हो देश हमारा यही हमारा अभिमान है .
ʙᴜᴛ ᴅᴜᴅᴇ ᴠɪꜱɪᴛ ᴛʜɪꜱ ꜱɪᴛᴇ
ʙᴇꜱᴛ ᴩᴏᴇᴍ ꜰᴏʀ ᴜ
ʜttps://www.khayalrakhe.com/2018/01/cleanliness-poem-hindi.html
Similar questions