Hindi, asked by dhanusharana1801, 9 months ago

poem on teachers' day in hindi...Please don't post from google..Best answer would marked as Brainliest​

Answers

Answered by Daminigupta
2

शिक्षक महान हैं, हमें देते जो ज्ञान हैं।

शिक्षक का सम्मान करना, अपनी ही शान है।

हम फूल है चमन के, शिक्षक बागवान हैं।

If it is helpful to you then plzz follow me and mark me as brainlist .

Thanku

Answered by 117vijay82
4

Explanation:

गुरु बिन ज्ञान नहीं

गुरु बिन ज्ञान नहीं रे।अंधकार बस तब तक ही है,

जब तक है दिनमान नहीं रे॥

मिले न गुरु का अगर सहारा,

मिटे नहीं मन का अंधियारा

लक्ष्य नहीं दिखलाई पड़ता,

पग आगे रखते मन डरता।

हो पाता है पूरा कोई भी अभियान नहीं रे।

गुरु बिन ज्ञान नहीं रे॥

जब तक रहती गुरु से दूरी,

होती मन की प्यास न पूरी।

गुरु मन की पीड़ा हर लेते,

दिव्य सरस जीवन कर देते।

गुरु बिन जीवन होता ऐसा,

जैसे प्राण नहीं, नहीं रे॥

भटकावों की राहें छोड़ें,

गुरु चरणों से मन को जोड़ें।

गुरु के निर्देशों को मानें,

इनको सच्ची सम्पत्ति जानें।

धन, बल, साधन, बुद्धि, ज्ञान का,

कर अभिमान नहीं रे, गुरु बिन ज्ञान नहीं रे॥

गुरु से जब अनुदान मिलेंगे,

अति पावन परिणाम मिलेंगे।

टूटेंगे भवबन्धन सारे, खुल जायेंगे, प्रभु के द्वारे।

क्या से क्या तुम बन जाओगे, तुमको ध्यान नहीं, नहीं रे॥

Similar questions