Hindi, asked by AShiba4173, 1 year ago

Poem on teej festival in punjabi language for fifth class

Answers

Answered by AbsorbingMan
16

                                 तीज का त्यौहार  

आया तीज का त्यौहार,

सखियों हो जाओ तैय्यार,

मेंहंदी हाथो में रचा के,

कर लो सोलह श्रृंगार,

चूड़ी खन खन खनके,

पायल छमछम बाजे,

बिंदी की चमक अपार,

आया तीज का त्यौहार।

डाली पर झूले डालें,

सखियों संग मौज मनाले,

हरियाली तीज का सब,

मिलजुलकर आनंद उठा ले,

देने खुशियां अपार,

आया तीज का त्यौहार।

मंदिर में दर्शन को जायें

शिव जी का आशीर्वाद पाये,

होगा अमर सुहाग,

आया तीज का त्यौहार।

यह कविता हिंदी में लिखी गई है । पंजाबी में जानने के लिए आप पंजाबी का विषय चुने ।

Similar questions