poem on unity in diversity in hindi
Answers
Answered by
9
मेरी चिड़िया मुझको ला दो
मैं जब छोटी गुड़िया थी
अंगना में आती चिड़िया थी.
चुग्गा चुगने जब वो आती
उसे देखकर मैं मुस्काती.
फुदक-फुदक वह गाना गाती
मैं उसको वह मुझे नचाती.
अब जब मैं हो गयी सयानी
क्यों नहीं आती चिड़िया रानी?
सूना हो गया अंगना आज
ना देती चिड़िया आवाज़.
कहाँ गयी हो चिड़िया रानी
चुग लो दाना, पी लो पानी.
चिड़िया के रैन बसेरों को
मानव ने काटा पेड़ों को.
घर ना छीनो चिड़िया का
बचपन ना छीनो गुड़िया का.
फिर से तुम कुछ पेड़ लगा दो
मेरी चिड़िया मुझको ला दो.
it is poem that is expressing his view
मैं जब छोटी गुड़िया थी
अंगना में आती चिड़िया थी.
चुग्गा चुगने जब वो आती
उसे देखकर मैं मुस्काती.
फुदक-फुदक वह गाना गाती
मैं उसको वह मुझे नचाती.
अब जब मैं हो गयी सयानी
क्यों नहीं आती चिड़िया रानी?
सूना हो गया अंगना आज
ना देती चिड़िया आवाज़.
कहाँ गयी हो चिड़िया रानी
चुग लो दाना, पी लो पानी.
चिड़िया के रैन बसेरों को
मानव ने काटा पेड़ों को.
घर ना छीनो चिड़िया का
बचपन ना छीनो गुड़िया का.
फिर से तुम कुछ पेड़ लगा दो
मेरी चिड़िया मुझको ला दो.
it is poem that is expressing his view
Similar questions
Social Sciences,
8 months ago
Math,
8 months ago
English,
1 year ago
Biology,
1 year ago
Chemistry,
1 year ago