Poem on Valmiki Jayanti
Answers
Answered by
0
Please mark it as the brainliest answer.
कौसल्या ने पुत्र जना ,
रामचन्द्र ही आज
अस्पताल बारात हुई ,
शुरू हो गया नाच
भरत शत्रुघ्न लक्ष्मण ,
पुत्र तीन थे और
पूरी अयोध्या नाच उठी ,
खुशियों का था दौर
पुत्र सभी बड़े हुए ,
पहुँचे अब स्कूल
इंटर तक रखा गया ,
मोबाइल से दूर
ग्रेजुएशन में बनाई ,
फेसबुक पर आयडी
हनुमान दोस्त हुए ,
सीता मैय्या भाभी
सम्पत्ति के खेल को ,
खेल गयी कैकेय
राम जायें वनवास को ,
राजा भरत ही होय
दसरथ को मैसेज कर ,
निकल पड़े श्रीराम
साथ में सीता माँ और ,
भाई था लक्ष्मण नाम
शूपर्णखा की फ्रेंड रिक्वेस्ट ,
आई प्रभु के पास
इसी बात पर हो गयी ,
सीता जी नाराज
राम चन्द्र गुस्से में ,
निकल गए एक टूर
रावण ने फायदा उठा ,
ले गया माँ को दूर
रिप्लाई जब ना मिला ,
कुटिया पहुँचे राम
लक्ष्मण चैटिंग विद उर्मिला ,
भूले सारे काम
डांट खाई प्रभु राम की ,
शुरू हुई तब ख़ोज
सिग्नल के अभाव में ,
जीपीएस था लूज़
इसी बीच सुग्रीव से ,
हुई एक मुलाकात
दोनों के दुःख एक से ,
हो गए दोनों साथ
बाली का स्टिंग किया ,
किया पुलिस के हाथ
दूर किया सुग्रीव का ,
बरसों का सन्ताप :
HOPE IT HELPS.
कौसल्या ने पुत्र जना ,
रामचन्द्र ही आज
अस्पताल बारात हुई ,
शुरू हो गया नाच
भरत शत्रुघ्न लक्ष्मण ,
पुत्र तीन थे और
पूरी अयोध्या नाच उठी ,
खुशियों का था दौर
पुत्र सभी बड़े हुए ,
पहुँचे अब स्कूल
इंटर तक रखा गया ,
मोबाइल से दूर
ग्रेजुएशन में बनाई ,
फेसबुक पर आयडी
हनुमान दोस्त हुए ,
सीता मैय्या भाभी
सम्पत्ति के खेल को ,
खेल गयी कैकेय
राम जायें वनवास को ,
राजा भरत ही होय
दसरथ को मैसेज कर ,
निकल पड़े श्रीराम
साथ में सीता माँ और ,
भाई था लक्ष्मण नाम
शूपर्णखा की फ्रेंड रिक्वेस्ट ,
आई प्रभु के पास
इसी बात पर हो गयी ,
सीता जी नाराज
राम चन्द्र गुस्से में ,
निकल गए एक टूर
रावण ने फायदा उठा ,
ले गया माँ को दूर
रिप्लाई जब ना मिला ,
कुटिया पहुँचे राम
लक्ष्मण चैटिंग विद उर्मिला ,
भूले सारे काम
डांट खाई प्रभु राम की ,
शुरू हुई तब ख़ोज
सिग्नल के अभाव में ,
जीपीएस था लूज़
इसी बीच सुग्रीव से ,
हुई एक मुलाकात
दोनों के दुःख एक से ,
हो गए दोनों साथ
बाली का स्टिंग किया ,
किया पुलिस के हाथ
दूर किया सुग्रीव का ,
बरसों का सन्ताप :
HOPE IT HELPS.
sandy8156:
hi
Similar questions