Poem on Van Hamari Jeevan Rekha
Answers
Answered by
2
Answer: वन हमारी जीवनरेखा
वन हमारी जीवन रेखा
इसमें सबके भाग्य की रेखा
ये हैं प्राण वायु के वाहक
इससे कण –कण जाता महक
फल- फूल और जडीयों का लेखा
जिसके कारण सबने देखा | वन हमारी जीवन रेखा
जमींदार या जागीरदार
इसके बने सब पहरेदार
इसपर चले न कोई आरी
चले न कोई खंजर -ख़ार
क्योंकि इससे गर्मी इससे बरखा | वन हमारी जीवन रेखा
इसके कारण चीता और शेर
बनमानुष, मरकट और भेड़
तरह तरह के जीव और जंतु
इसपर कातते जीवन चरखा | वन हमारी जीवन रेखा
आगे पीढियां रहे सुरक्षित
इनसे वे भी हो आनंदित
कर लो प्रण और बाँधों शिखा |
आने न पाए इसपर विपदा
चले न कोई हथियार तीखा | वन हमारी जीवन रेखा
Answered by
0
Answer:
great poem..... who is the writer ??
Similar questions