Hindi, asked by kanika2587, 5 months ago

Poem on varsha ritu in hindi

Answers

Answered by baidsweta98
0

Answer:

पानी आया... पानी आया...

गरज रहे बादल घनघोर

ठमक-ठमक कर नाचे मोर

पी-पी रटने लगा पपीहा

झन-झन-झन झींगुर का शोर

दूर कहीं मेंढक टर्राया

पानी आया... पानी आया...

रिमझिम-रिमझिम बूंदें आईं

खुशियों की सौगातें लाईं

पेड़ों के पत्तों ने भरभरझूम-झूमकर तालियां बजाईं

गर्मी का हो गया सफाया

पानी आया... पानी आया...

भीग रहे कुछ छाता ताने

रानू-मोनू लगे नहाने

छप-छप-छप-छप करते फिरते

सपने जैसे हुए सयाने

बच्चों का मन है हर्षाया

पानी आया... पानी आया...

Answered by priyanka200829
0

Answer:

MAY BE THIS HELPS YOU PLEASE MARK ME BRAINLIST

Explanation:

देखो एक बार फिर से बारिश का मौसम आया,

अपने साथ सबके चेहरों पर मुस्कान है लाया|

देखो वर्षा में हवा कैसी चल रही मंद-मंद,

क्या बच्चे क्या बूढ़े सब लेते इसका आनंद||

देखो चारो ओर फैली यह अद्भुत हरियाली,

जिसकी मनमोहक छंटा है सबसे निराली|

जिसको देखो वह इस मौसम के गुण गाता,

बारिश का मौसम है ऐसा जो सबके मन को भाता||

मेरे मित्रों तुम भी बाहर निकलो लो वर्षा का आनंद,

देखो इस मनमोहक वर्षा को जो नही हो रही बंद|

छोटे बच्चे कागज की नाव बनाकर पानी में दौड़ाते है,

वर्षा ऋतु में ऐसे नजारे नित्य दिल को बहलाते है||

तो आओ हम सब संग मिलकर झूमे गाये,

इस मनभावी वर्षा ऋतु का आनंद उठाये|

Similar questions