poem on virat kohli in hindi
Answers
Answered by
30
विजय है वो सम्राट, जिसको हम कहते "विराट", सबके नयनो का तारा है, जिससे जग उजियारा है ! अपनी कला को निभाए शान से, जिसका लोहा माने जन इंडिया से पाकिस्तान से ! शेरो सी तुझमें गर्जन, बल्ले से तेरे बरसते रन, मुस्कान में तेरी जादू है, बातो में तेरी अपना पन ! जय- जयकार करेगा जग, सदियों तक तेरा "विराट", नाम रहेगा रोशन तेरा, जब तक रहेगा क्रिकेट का खुमार ! इस युग का सचिन भी तू, सहवाग भी तू, गावस्कर तू, सौरव भी तू, मिलेगा तुझे वो हर सम्मान, जिसका होगा तू हक़दार ! नतमस्तक होगा हर तूफ़ान करेगा तेरा जय- जय- गान,
ana205:
hahaha...good one!
Similar questions
Social Sciences,
8 months ago