Poem on winter season in hindi of 10 lines
Answers
Answered by
199
सर्दी लगी रंग जमाने
दांत लगे किटकिटाने
नई-नई स्वेटरों को
लोग गए बाजार से लाने।
बच्चे लगे कंपकंपाने
ठंडी से खुद को बचाने
ढूंढकर लकड़ी लाए
बैठे सब आग जलाने।
दिन लगा अब जल्दी जाने,
रात लगी अब पैर फैलाने
सुबह-शाम को कोहरा छाए
हाथ-पैर सब लगे ठंडाने।
सांसें लगीं धुआं उड़ाने
धूप लगी अब सबको भाने
गर्म-गर्म चाय को पीकर
सभी लगे स्वयं को गरमाने।
दांत लगे किटकिटाने
नई-नई स्वेटरों को
लोग गए बाजार से लाने।
बच्चे लगे कंपकंपाने
ठंडी से खुद को बचाने
ढूंढकर लकड़ी लाए
बैठे सब आग जलाने।
दिन लगा अब जल्दी जाने,
रात लगी अब पैर फैलाने
सुबह-शाम को कोहरा छाए
हाथ-पैर सब लगे ठंडाने।
सांसें लगीं धुआं उड़ाने
धूप लगी अब सबको भाने
गर्म-गर्म चाय को पीकर
सभी लगे स्वयं को गरमाने।
Answered by
109
poem 1
किट किट दांत बजाने वाली,
आई सर्दी आई.
भाग गये सब पतले चादर,
निकली लाल रजाई.
दादा, दादी, नाना, नानी,
सब सर्दी से डरते.
धूप सेंकते, आग तापते,
फिर भी रोज ठिठुरते.
कोट पहन कर मोटे वाला,
पापा दफ्तर जाते.
पहने टोपा, बांधे मफ्लर,
सर्दी से घबराते.
मम्मी जी की हालत पतली,
उल्टी चक्की चलती.
हाथ पैर सब ठन्डे ठन्डे,
मुँह से भाप निकलती.
लेकिन हमसब छोटे बच्चे,
कभी नहीं घबराते,
मस्ती करते हैं सर्दी में,
दिन भर मौज मनाते.
poem 2
ठंडी ठंडी चली हवा,
लगे बर्फ की डली हवा,
चुभती है तीरों जैसी,
कल की वो मखमली हवा,
बाहर मत आना भैया,
लिए खड़ी दोनाली हवा,
दादी कहती मफलर लो,
चल रही मुंह -जली हवा,
स्वेटर, कम्बल , कोट मिले,
नहीं किसी से टली हवा,
गर्मी में सब को भाये,
अब सर्दी में खली हवा
किट किट दांत बजाने वाली,
आई सर्दी आई.
भाग गये सब पतले चादर,
निकली लाल रजाई.
दादा, दादी, नाना, नानी,
सब सर्दी से डरते.
धूप सेंकते, आग तापते,
फिर भी रोज ठिठुरते.
कोट पहन कर मोटे वाला,
पापा दफ्तर जाते.
पहने टोपा, बांधे मफ्लर,
सर्दी से घबराते.
मम्मी जी की हालत पतली,
उल्टी चक्की चलती.
हाथ पैर सब ठन्डे ठन्डे,
मुँह से भाप निकलती.
लेकिन हमसब छोटे बच्चे,
कभी नहीं घबराते,
मस्ती करते हैं सर्दी में,
दिन भर मौज मनाते.
poem 2
ठंडी ठंडी चली हवा,
लगे बर्फ की डली हवा,
चुभती है तीरों जैसी,
कल की वो मखमली हवा,
बाहर मत आना भैया,
लिए खड़ी दोनाली हवा,
दादी कहती मफलर लो,
चल रही मुंह -जली हवा,
स्वेटर, कम्बल , कोट मिले,
नहीं किसी से टली हवा,
गर्मी में सब को भाये,
अब सर्दी में खली हवा
Similar questions