Hindi, asked by Guptasaanvi12, 9 months ago

Poem writing in hindi on the Topics : Mera pyara bharat desh Meri abhilasha Swachh Bharat Meri Jimmedari

Answers

Answered by gandhijyoti2505
0

Answer:

you should search on Google baba you will definitely get result

Explanation:

ok bro I hope that you understand

Answered by adityakumarjaiswal45
2

Answer:

मेरा प्यारा देश भारत

देश है मेरा प्यारा प्यारा भारत देश हमारा है

यहां की है हर चीज ही न्यारी अद्भुत है और प्यारी है

मन के सच्चे दिल के अच्छे लोग यहां पर बसते हैं

इसीलिए सब लोग यहां पर उन्हें भारतवासी कहते हैं

देश चिन्ह है अपना तिरंगा लोगों की पहचान जहां

धरती को मां कहते हों ऐसा हो सम्मान जहां

वीरों की वीरता का होता है गुणगान जहां

उस देश के वासी हैं हम ऐसा मिले सम्मान कहां

बच्चे हैं शिक्षित अपने उन्हें क्षमता वान बनाना है

कोशिश भी करते रहना है जन गण मन मिल गाना है

हरियाली है देश में अपने खनिज संपदा भी भरपूर

अर्थव्यवस्था हो उन्नत , यह अभियान चलाना है

आतंकवाद से ग्रस्त ना होंगे देश के लोगो सुन लो तुम

धरती को अंबर करना है देश के लोगों सुन लो तुम

तस्वीर देश की मिट्टी में हमें जीना है मर जाना है

आंच ना आए देश पर अपने ऐसा कुछ कर जाना है

स्वच्छ भारत जिम्मेदारी

सफाई का जो रखें ध्यान

बिमारियों से बचती जान

ख्वाब से न कोई आगे बढ़ता

बस कर्मों से बनता महान,

इधर उधर न फैंक के कूड़ा

कूड़ेदान में हमें पहुँचाना है

भारत को स्वच्छ बनाना है

भारत को स्वच्छ बनाना है।

न फैंके नदियों में कूड़ा

न प्लास्टिक का उपयोग करें

कुदरत को नुक्सान न हो

ऐसी चीजों का उपभोग करें,

वातावरण को भी तो हमको

प्रदुषण मुक्त बनाना है

भारत को स्वच्छ बनाना है

भारत को स्वच्छ बनाना है

मुझे आशा है कि यह आपकी मदद करेगा ✌️✌️✌️✌️

Similar questions