Hindi, asked by venky9, 1 year ago

poems of moon in hindi

Answers

Answered by muskan66
2
Aasmaan me nikle taare
Chanda mama kitne pyare.

Dekho inki Shaan nirali
Surat kitni bholi bhali.

Rod savere chip jaate h
Jaise humse sharmate h.

Aao chanda mama aao
Apne ghar ki baat sunao.

Hope it works

XD
Answered by Anonymous
2
Answer-
चाँद का कुर्ता
-----------------–------
हठ कर बैठा चाँद एक दिन, माता से वह बोला,
सिलवा दो माँ मुझे, ऊन का मोटा एक झिंगोला।

सन-सन चलती हवा रात भर, जाड़े से मरता हूँ,
ठिठुर-ठिठुर कर किसी तरह यात्रा पूरी करता हूँ।

आसमान का सफर और यह मौसम है जाड़े का,
न हो अगर तो ला दो कुर्ता ही कोई भाड़े का।

बचचे की सुन बात कहा माता ने, अरे सलोने !
कुशल करें भगवान, लगे न तूझको जादू टोने।

जाड़े की बात तो ठीक है, पर मैं तो डरती हूँ,
ऐक नाप मे कभी नहीं तुझको देखा करती हूँ।

कभी ऐक अंगुल भर चौड़ा,कभी ऐक फुट मोटा,
बड़ा किसी दिन हो जाता है और किसी दिन छोटा।

घटता-बढता रोज किसी दिन ऐसा भी करता है,
नहीं किसी को भी आँखों को दिखलाई पड़ता है।

अब तू ही तो बता, नाप तेरा किस रोज़ लिवायें,
सी दे ऐक झिगोला जो हर रोज़ तेरी बदन मे आए?
Plz mark it as brainleast if you like it.
Similar questions