Hindi, asked by santhoshi5540pa43la, 11 months ago

Poems on shiksha ratantvidya nahi hai

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

शिक्षा रटंत विद्या नहीं है ,

रटना शिक्षा नहीं है, यह तो शिक्षा के नाम पर खाना पूर्ति है।  

जो विद्यार्थी सच में शिक्षा ग्रहण करने का इच्छुक होता है, वह अपनी शिक्षा को गंभीरता से लेता है , और सफलता पाता है |

शिक्षा मनुष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।  

शिक्षा उसे सभ्य और विद्वान बनाती है।  

शिक्षा ही वह माध्यम है जो उसे जीविका के साधन देती है और आत्मनिर्भर बनाती है।

अंधकार को दूर कर जो प्रकाश फैला दे

बुझी हुई आश में विश्वास जो जगा दे

जब लगे नामुमकिन कोई भी चीज

उसे मुमकिन बनाने की राह जो दिखा दे वह है शिक्षा |

Similar questions