Poet shailendra kumar poems in hindi
Answers
Answered by
15
hope it's useful to you
Attachments:
Answered by
7
Answer:
शैलेन्द्र जी का जन्म 30 अगस्त 1923 में, रावलपिंडी, पाकिस्तान में हुआ। उनका पूरा नाम शंकरदास केसरीलाल शैलेन्द्र था।
पावस कविता शैलेन्द्र जी द्वारा लिखी गई है |
इस कविता में कहते है मुझे रंगीन कागजों की जरूरत नहीं है , मुझे मेहनत से निकले हुए पसीने की बुंदे चाहिए |
पावस
मुझे रंगीन कागजों की जरूरत नहीं
हमें मेहनती शरीर से पसीने की
झलकती हुई बूँदें चाहिए
जी हाँ मैं कवि हूँ
कविता लिखना चाहता हूँ
मुझे बरसात की झीनी-झीनी फुहारें मिलें न मिलें
हमें पावस की उमस चाहिए
जी हाँ मैं किसान हूँ
क्रांति-बीज बोना चाहता हूँ
मुझसे अभी सावन-भादों-क्वार-कातिक
या फागुन की बातें मत करो
मैं आसाढ़ की पहली बारिश में भीग कर
ठहरी हवा में उमस से आकुल-व्याकुल
होना चाहता हूँ।
Similar questions