points on mobile ke bina sab suna lagta hai in hindi
Answers
Answered by
2
नमस्कार दोस्त
_______________________________________________________
विज्ञान के चमत्कृत कर देने वाले उपकरणों में से एक है मोबाइल| पूर्व में चिठ्ठी व तार का स्थान टेलीफोन ने लिया| पर इसे न मनचाही जगह ले जाया जा सकता है न ही इस पर इंटरनेट का प्रयोग करके मेसेज, फोटो, विडियो का आदन-प्रदान किया जा सकता है| आज अनेक कम्पनियों में प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन ज्यादा फीचर्स वाला मोबाइल कम दाम में उपलब्ध करवाए| स्मार्टफोन ने तो मानो जीवन में क्रांति ला दी है| आजकल सभी प्रतिक्षण एक दूसरे के संपर्क में है| मोबाइल का उपयोग बहुआयामी है इसलिए कोई भी इसे एक क्षण भी स्वयं से दूर नहीं करना चाहता| जैसे सुबह जगाने के लिए मोबाइल में अलार्म घड़ी है, लाइट न होने पर टोर्च मोजूद है, बड़ी से बड़ी राशी की गणना कर सकते है, लाखों किलोमीटर दूर बैठे प्रियजन से बात कर सकते है, उसकी फोटो व विडियो देख सकते है, फुर्सत में इस पर गाने सुन सकते है, गेम खेल सकते है,इसके शब्दकोष ने डिक्शनरी को मात्र सजावट की वस्तु बना दिया है, हम इस पर नेट बैंकिंग कर सकते, किसी भी जगह का नक्शा देख सकते है| पर हर सिक्के के दो पहलू होते हैं| जहाँ मोबाइल हमारा साथी है वहीं इसने ज्यादातर को अपने गुलाम बना लिया है| लोगों ने समाज में तो क्या परिवार में घुलना-मिलना तक छोड़ दिया है| इससे सामाजिक समरसता में कमी आई है| बच्चे ज्यादातर इस पर गेम खेलते है जिससे उनका शारीरिक स्वास्थ्य गिर रहा है| तनाव, डायबिटीज, कमजोर दृष्टि और एनीमिया जैसी बीमारियाँ बढ़ रही है| अति की वर्जना है अत: मोबाइल का उपयोग आवश्यकता होने पर ही किया जाना चाहिए| बच्चों को इसकी हानिकारक विकिरणों से बचाना चाहिए| अन्यथा ये धीमा जहर बहुत हानिकारक सिद्ध होगा|
____________________________________________________________
आशा है कि यह आपकी मदद करेगा
_______________________________________________________
विज्ञान के चमत्कृत कर देने वाले उपकरणों में से एक है मोबाइल| पूर्व में चिठ्ठी व तार का स्थान टेलीफोन ने लिया| पर इसे न मनचाही जगह ले जाया जा सकता है न ही इस पर इंटरनेट का प्रयोग करके मेसेज, फोटो, विडियो का आदन-प्रदान किया जा सकता है| आज अनेक कम्पनियों में प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन ज्यादा फीचर्स वाला मोबाइल कम दाम में उपलब्ध करवाए| स्मार्टफोन ने तो मानो जीवन में क्रांति ला दी है| आजकल सभी प्रतिक्षण एक दूसरे के संपर्क में है| मोबाइल का उपयोग बहुआयामी है इसलिए कोई भी इसे एक क्षण भी स्वयं से दूर नहीं करना चाहता| जैसे सुबह जगाने के लिए मोबाइल में अलार्म घड़ी है, लाइट न होने पर टोर्च मोजूद है, बड़ी से बड़ी राशी की गणना कर सकते है, लाखों किलोमीटर दूर बैठे प्रियजन से बात कर सकते है, उसकी फोटो व विडियो देख सकते है, फुर्सत में इस पर गाने सुन सकते है, गेम खेल सकते है,इसके शब्दकोष ने डिक्शनरी को मात्र सजावट की वस्तु बना दिया है, हम इस पर नेट बैंकिंग कर सकते, किसी भी जगह का नक्शा देख सकते है| पर हर सिक्के के दो पहलू होते हैं| जहाँ मोबाइल हमारा साथी है वहीं इसने ज्यादातर को अपने गुलाम बना लिया है| लोगों ने समाज में तो क्या परिवार में घुलना-मिलना तक छोड़ दिया है| इससे सामाजिक समरसता में कमी आई है| बच्चे ज्यादातर इस पर गेम खेलते है जिससे उनका शारीरिक स्वास्थ्य गिर रहा है| तनाव, डायबिटीज, कमजोर दृष्टि और एनीमिया जैसी बीमारियाँ बढ़ रही है| अति की वर्जना है अत: मोबाइल का उपयोग आवश्यकता होने पर ही किया जाना चाहिए| बच्चों को इसकी हानिकारक विकिरणों से बचाना चाहिए| अन्यथा ये धीमा जहर बहुत हानिकारक सिद्ध होगा|
____________________________________________________________
आशा है कि यह आपकी मदद करेगा
Answered by
2
1) mobile ke bina sab suna lagta hai kyunki Mobile ghar baithe hamare bohot sare kaam karta hai jaise shopping,ya kuch aur kharidne ke liye ya booking karne ke liye.
mobile hamari padhai me bhi madat karta hai,
mobile ki wajah se thodi mauj bhi karne milti hai
Hope it helps you
mobile hamari padhai me bhi madat karta hai,
mobile ki wajah se thodi mauj bhi karne milti hai
Hope it helps you
Similar questions