police aayukt ko loudspeaker ka anuchit prayog rokne ke liye patra likhiye.
Answers
लाउडस्पीकर का अनुचित प्रयोग रोकने के लिए पत्र।
Explanation:
सेवा में,
थाना अधिकारी महोदय जी,
मियांवाली नगर थाना,
नई दिल्ली 110025
विषय: लाउडस्पीकर का अनुचित प्रयोग रोकने के लिए पत्र।
महोदय जी,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र पश्चिम विहार की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ जहां कुछ नवयुवक रोजाना शाम को लाउडस्पीकर पर गाने चलाते हैं। चूंकि इस समय हमारे क्षेत्र में सभी बच्चों की परीक्षा चल रही है तो उन्हें पढ़ाई में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृपा करो हमारे क्षेत्र में लाउडस्पीकर के अनुचित प्रयोग पर रोक लगाएं।
धन्यवाद
भवदीय
राजेश कुमार
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246