Hindi, asked by arnavjain19, 9 months ago

Police Commissioner aur council ki notice mein kya antar tha?

Its of 10th std hindi subject of chapter diary ka ek panna from textbook of Sparsh .

Answers

Answered by anitasingh0955
6

Answer:

पुलिस कमिश्नर के नोटिस और काउंसिल के नोटिस में क्या अंतर था?

पुलिस कमिश्नर के नोटिस और काउंसिल  दोनों नोटिस एक दुसरे के खिलाफ़ थे।

पुलिस कमिश्नर ने नोटिस निकाला था कि कोई भी जनसभा करना या जुलूस निकालना कानून के खिलाफ़ होगा | सभा में भाग लेले वालों को दोषी माना जाएगा|

कौंसिल ने नोटिस निकाला था कि मोनुमेंट के नीचे चार बजकर चौबीस मिनट पर झंडा फहराया जाएगा तथा स्वतंत्रता की खुशी मनाई जाएगी

Explanation:

hope it will help you.. .

Answered by MRahid
2

दोनों में यह अंतर था कि पुलिस कमिश्नर का नोटिस निकल चुका था कि अमुक-अमुक धारा के अनुसार कोई सभा नहीं हो सकती और जो लोग सभा में भाग लेंगे, वे दोषी समझे जाएँगे; जबकि कौंसिल के नोटिस में था कि मोनुमेंट के नीचे ठीक चार बजकर चौबीस मिनट पर झंडी फहराया जाएगा तथा स्वतंत्रता की प्रतिज्ञा पढ़ी जाएगी। इसमें सर्व-साधारण की उपस्थिति होनी चाहिए।

like share and vote

Similar questions