police ko cycle chori ki shikayathi patra
Answers
पुलिस अधिकारी को साइकिल चोरी हेतु शिकायत पत्र
सेवा में,
थानाध्यक्ष महोदय, दिनांक
थाना अ ब क (थाने का पता)
विषय – साइकिल चोरी होने की शिकायत
महोदय,
मैं आज सबेरे 10 बजे बाजार से सामान खरीदने गया था। मैंने दुकान क्रमांक 20 के सामने अपनी साइकिल खड़ी की थी। और बाकायदा ताला भी लगाया था। और फिर सामान खरीदने दुकान के अंदर चला गया। करीब 15 मिनट बाद जब मैं बाहर आया, तो देखा मेरी साइकिल गायब है। मैंने इधर-उधर पूछताछ भी की परंतु कुछ पता नहीं चल सका।
मेरी साइकिल “हीरो“ कंपना की है। उसका रंग लाल, और काला है। साइकिल में घंटी, कैरियर और आगे बास्केट भी लगी हुई है। पिछली मडगार्ड पर मेरा नाम अंकित किया गया है।
कृपया मेरी साइकिल खोजने में मेरी सहायता करें।
धन्यवाद
भवदीय
अ ब क (आपका नाम)
आपका पता व संपर्क क्रमांकAnswer:
पुलिस अधिकारी को साइकिल चोरी हेतु शिकायत पत्र
सेवा में,
थानाध्यक्ष महोदय, दिनांक
थाना अ ब क (थाने का पता)
विषय – साइकिल चोरी होने की शिकायत
महोदय,
मैं आज सबेरे 10 बजे बाजार से सामान खरीदने गया था। मैंने दुकान क्रमांक 20 के सामने अपनी साइकिल खड़ी की थी। और बाकायदा ताला भी लगाया था। और फिर सामान खरीदने दुकान के अंदर चला गया। करीब 15 मिनट बाद जब मैं बाहर आया, तो देखा मेरी साइकिल गायब है। मैंने इधर-उधर पूछताछ भी की परंतु कुछ पता नहीं चल सका।
मेरी साइकिल “हीरो“ कंपना की है। उसका रंग लाल, और काला है। साइकिल में घंटी, कैरियर और आगे बास्केट भी लगी हुई है। पिछली मडगार्ड पर मेरा नाम अंकित किया गया है।
कृपया मेरी साइकिल खोजने में मेरी सहायता करें।
धन्यवाद
भवदीय
अ ब क (आपका नाम)
आपका पता व संपर्क क्रमांक
Explanation: