Political Science, asked by scrazy34329, 11 months ago

politechnic kya hai? deteils pls

Answers

Answered by brij785785
1

Answer:

पॉलिटेक्निक एक पोपुलर डिप्लोमा कोर्स है जिससे आप 10th पास करने के बाद या 12th पास करने के बाद कर सकते है इस कोर्स की मदद से अगर आप किसी भी फील्ड में चाहे मैकेनिकल इंजिनियर हो सिविल इंजीनियरिंग या फिर किसी भी इंजीनियरिंग फील्ड (Engineering Field) में डिप्लोमा (Diploma करना चाहते हो तो आप पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए अप्लाई करने सकते है ये कोर्स पुरे तीन साल का होता है इस कोर्स की खासियत ये है की आप पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद डायरेक्ट डिग्री के लिए बी.टेक के सेकंड इयर यानि दुसरे साल में एडमिशन ले सकते है यानि अगर आपने केमिकल इंजीनियरिंग(Chemical Engineering) में पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा किया है तो इसके बाद अगर आप डिग्री करना चाहते है तो आप डायरेक्ट बी.टेक के सेकंड इयर मैकेनिकल इंजीनियर में एडमिशन ले सकते है इस कोर्स में बहोत सारे कोर्स और ब्रांच होते है तो आप आपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते है

Similar questions