Social Sciences, asked by reetkatnoria, 2 months ago

political सिढ़ाते के महत्व​

Answers

Answered by iTzRiYaNsH
3

Answer:

राजनीति सिद्धांत की पद्धति (Methods of Political Theory):

राजनीति में राजनीतिक सिद्धांत का अपना विशेष महत्व रहा है । हालांकि पिछली शताब्दी के अंतिम दशक तक कुछ विद्वानों द्वारा राजनीतिक शास्त्र, राजनीतिक दर्शन, राजनीतिक सिद्धांत तथा राजनीति को एक-दूसरे के पर्याय के रूप में प्रयोग किया जाता रहा है लेकिन 20 वीं शताब्दी के प्रारंभ में शुरू हुई व्यवहारवादी क्रांति के कारण राजनीतिक विद्वानों ने इन सभी शब्दावलियों को स्पष्ट करने में सफलता प्राप्त की ।

अतः आज इन शब्दों को एक निश्चित अर्थ के रूप में ही प्रयोग किया जाता है । राजनीति में सामान्यतः औपचारिक संरचनाओं जैसे- राज्य, शासक व शासन तथा उनके परस्पर संबंधों का अध्ययन तो किया ही रजाता है साथ ही साथ अनौपचारिक संरचनाओं जैसे- राजनीतिक दल, दबाव समूह, युवा संगठन, जनमत आदि का भी अध्ययन भी किया जाता है ।

Similar questions