Hindi, asked by nehaparvinderkumar, 3 months ago

pollution per essay in hindi 1000 word​

Answers

Answered by akashganti2008
0

Answer:

hi

Explanation:

प्रदूषण और यू टू आर आर यू अब मैं एक बहुत अच्छी सुबह हूं। मैं एक बहुत ही अच्छी सुबह हूं। मैं आप के लिए एक छात्र हूं और मैं भविष्य भेजूंगा और मैं आपके साथ काम कर रहा हूं

Answered by deepanshibairagi
0

Answer:

ok

Explanation:

प्रदूषण का अर्थ है दोष युक्त,अपवित्र एवं अशुद्ध | अपने नाम के स्वरूप प्रदूषण न केवल मानव जाति बल्कि समस्त प्राणियों के लिए हानिकारक है | यह बात आज का मानव भली -भाँति जानता भी है और समझता भी है |

लेकिन यह ज्ञान केवल किताबों तक और बातों तक सीमित है , व्यावहारिक रूप में मानव की प्रगति की चाहत और सुख सुविधाओं की वृद्धि की इच्छा में उसके द्वारा किये गए नित नए प्रयोगों ने इस प्रदूषण में दिन- प्रतिदिन वृद्धि की है |

इस प्रदूषण की सीमा केवल धरती ही नहीं बल्कि संपूर्ण वातावरण (वायु , जल , ध्वनि) सम्मिलित है | इस विस्तार सीमा के कारण अब प्रदूषण केवल भूमि प्रदूषण न होकर वायु प्रदूषण , जल प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण भी है |

संकेत बिंदु - (Content)

प्रस्तावना

प्रदूषण का अर्थ

प्रदूषण के कारण

प्रदूषण के स्त्रोत

प्रदूषण के परिणाम व् प्रभाव

प्रदूषण को रोकने के उपाय

उप-संहार / सारांश

प्रस्तावना - Preface

यदि जल दूषित है तो जल प्रदूषण मानव के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है |

वायु प्रदूषित है तो सांस लेना ही दुर्भर हो जायेगा भाव कि जीवन ही खतरे में है | शुद्ध वायु प्राणो के लिए , श्वास प्रक्रिया के लिए बहुत ही आवश्यक है।

इसी तरह मिट्टी हमारी मूल भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जरूरी है | खाने - पीने के लिए अनाज , शुद्ध हवाओं के लिए पेड़ पौधे भी हमें इसी से मिलते हैं| इसके बगैर हम प्राणी जगत और मानव जाती के विकास के बारे में सोच भी नहीं सकते | और यदि वातावरण में शोर अधिक मात्रा में है तो यह ध्वनि प्रदूषण है जो कि मानसिक असंतुलन का कारण बनता है |

Similar questions