polytechnic ke bad kya kre?
Answers
T UNIVERSITY ICC WORLD CUP 2019 BOARD RESULTS MBA JEE SCHOOL COLLEGES JOBS CAREERS CURRENT AFFAIRS GK NEWS RESULTS हिंदी
SEARCH
HOME
CAREER
इंजीनियरिंग में करियर
पॉलिटेक्निक के बाद करियर विकल्प
DR. SUMAN KUMARI DEC 10, 2018 12:11 IST Read in English
Different Streams After Polytechnic Courses
पॉलीटेक्निक डिप्लोमा/कोर्स के बाद करियर स्कोपआगे का अध्ययनपॉलिटेक्निक डिप्लोमा के बाद आगे अध्ययन करने का फायदाबीटेक लेटरल एंट्री स्कीमएआईएम प्रमाणनस्टडी डोमेन में ग्रेजुएशनरोजगार के अवसरसार्वजनिक क्षेत्र / पीएसयूपॉलीटेक्निक डिप्लोमा ग्रेजुएट्स की भर्ती करने वाली शीर्ष कंपनियांपॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों को भर्ती करने वाली शीर्ष निजी क्षेत्र की कंपनियां-
पॉलीटेक्निक डिप्लोमा/कोर्स के बाद करियर स्कोप
क्या आपका पॉलीटेक्निक डिप्लोमा कोर्स अब समाप्त होने वाला है या फिर आप पॉलीटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करने के विषय में सोंच रहे हैं और इस बात को लेकर उहापोह की स्थिति में हैं कि आखिर इस कोर्स को करने के बाद रोजगार की कितनी संभावनाएं हैं तथा इसमें करियर एडवांसमेंट के असार हैं या नहीं, तो इन दोनों ही परिस्थितियों में आपको डरने तथा कुछ ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है. डिप्लोमा पॉलिटेक्निक कोर्स के पूरा होने के बाद बहुत अच्छे करियर विकल्प और अवसर मिलते हैं. पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का चयन करने का एक मुख्य कारण इसके द्वारा कम पैसे और कम समय में उत्कृष्ट करियर के अवसर उपलब्ध कराना है.
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कार्यक्रम के पूरा होने के बाद इंजीनियरिंग ट्रेडों के साथ-साथ गैर-इंजीनियरिंग क्षेत्रों में भी छात्रों के पास कई प्रकार के करियर विकल्प मौजूद हैं.