Hindi, asked by SauravD60901, 9 months ago

Pongal festival in 5 point in Hindi

Answers

Answered by rajputshivamsingh967
0

Explanation:

पोंगल पर्व

◆किसानों का पोंगल त्योहार मुख्य रूप से दक्षिण भारत मे मनाया जाता है ।

◆पोंगल त्यौहार से एक पहले महिलाएं अपने घरों को अच्छे साफ़ करते हैं। वे बड़े मिटटी से बनाए हुए बर्तनों को कुमकुम और स्वस्तिक से सजाते हैं।

◆इस त्यौहार को तमिल नाडू के साथ साथ पडोसी राज्य जैसे कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी धूम-धाम से मनाया जाता है।

◆पोंगल त्यौहार मुख्यतः चार तरह का होता है:

* भोगी पोंगल

* सूर्य पोंगल

* मट्टू पोंगल

* कन्या।

◆इस उत्सव में घर के बेकार सामान को लकड़ी और गाय के गोबर की आग से फेंक दिया जाता है। लड़कियां उस आग के चारों ओर नृत्य करती हैं देवताओं की प्रशंसा में गीत गाती हैं।

◆पोंगल के दूसरे दिन पूजा या कृत्रिम पूजा का कार्य तब किया जाता है जब चावल को मिट्टी के बरतन में घर के बाहर दूध में उबाला जाता है और इसे अन्य दैवीय वस्तुओं के साथ सूर्य-देवता को अर्पण किया जाता है

Similar questions