Hindi, asked by ramachandry, 1 year ago

postman essay in hindi 200 words​

Answers

Answered by smriti7586
5

Answer:

डाकिया एक सरकारी कर्मचारी होता है उसका पहरावा साधारण होता है किन्तु फिर भी वह अपनी अलग पहचान रखता है। डाकिया खाकी रंग की पोशाक पहनता है। उसके कंधे पर चिठियों से भरा एक थैला लटका होता है। इसके अतिरिक्त थैले में कलम और टिकेट आदि भी होते हैं। दयालुता डाकिए का विशेष गुण होता है। उसे कीमती पार्सल , जरूरी पत्र तथा मनी ऑडर पहुँचाने पड़ते हैं ।

डाकिये दो प्रकार के होते हैं ग्रामीण डाकिया और शहरी डाकिया ग्रामीण डाकिया काम थोड़ा कठिन होता है वह गांव -गांव जाकर पत्र बांटने का काम करता है पुराने समय में डाकिया कई किलोमीटर एक गांव से दुसरे गांव पैदल ही चलकर जाया करता था और उस समय गांव के ज्यादातर लोग अनपढ़ होते थे जिस कारण वह लोगों को पत्र पढ़कर भी सुनाया करता था। किन्तु आज के समय में डाकिया को न ही पैदल चलना पड़ता है और ना ही उन्हें किसी का पत्र पढना पड़ता है आज के आधुनिक युग में उसका काम आसान हो गया है

Similar questions