Hindi, asked by vishalteja2411, 1 year ago

pottery making in hindi

Answers

Answered by mchatterjee
9
कुम्हार जो मिट्टी का बर्तन बनाते हैं । कच्चे मिट्टी से फिर उन्हें सुखाकर रंग करके बाज़ार में बेचने जाते हैं। उन्हें ही अंग्रेजी में Pottery कहते हैं।

कुम्हार लोग भी क ई तरह के होते हैं जैसे--

१) मेवाड़ा कुम्हार

२)मारू कुम्हार

३) पुरबिया कुम्हार
Answered by Priatouri
3

मृदभांड बनाने की कला।

Explanation:

मृदभांड बनाने की कला जिन लोगों के पास होती है उन्हें हम कुम्हार के नाम से जानते हैं। कुम्हार लोग विभिन्न प्रकार के मृदभांड चाक पर बनाते हैं। कुम्हार मृदभांड बनाने से पहले मिट्टी को अच्छी तरह रोते हैं और उसे एकसार करते हैं।

जब कुम्हार मिट्टी को एकसार कर लेते हैं तब वे मिट्टी में उचित मात्रा में पानी मिलाते हैं। पानी मिलाकर मिट्टी को इस प्रकार गिला किया जाता है कि वह अपनी जटिलता ना खोए और चिकनी भी हो जाए।जब मिट्टी चिकनी हो जाती है तब कुम्हार चाक पर मिट्टी को रखता है और चौक चलाना प्रारंभ करता है।

चाक चलाते समय कुम्हार मिट्टी को आकार देता है और इस प्रकार वह मृदभांड बना पाता है। विद्वान बनाकर बेचने के लिए कुमार मृदभांड को विभिन्न रंगों से सजाता है। मृदभांड बनाने की कला प्राचीन भारतीय कलाओं में से एक है।

ऐसे और अनुच्छेद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

अगर समय चक्र रुक जाये तो

https://brainly.in/question/907987

Similar questions