power station par kitne volt ki line Di jaati hai
Answers
Answer:
दोस्तों ट्रांसमिशन लाइन का बेसिक काम जेनरेटिंग स्टेशन को सब्सटेशन के साथ साथ जोड़ना होता है। जैसे की आप मान लीजिए की एक पावर प्लांट है, जहां पर इलेक्ट्रिसिटी को जनरेट मतलब बनाया जा रहा है।
जैसा की हम सभी को पता है की पावर प्लांट में इलेक्ट्रिसिटी को 11 KV वोल्टेज में जनरेट किया जाता है। इसके बाद में हम पावर स्टेशन पॉइंट में इस वोल्टेज को ट्रांसफार्मर की मदद से स्टेपअप कर देते है। अभी हम मान लेते है की इस 11000 वोल्टेज को हम 220 KV में स्टेपअप कर रहे है। वोल्टेज को जेनरेटिंग स्टेशन पर स्टेपअप करने के बाद अब हम ट्रांसमिशन लाइन की मदद लेते है। यह ट्रांसमिशन लाइन इस स्टेपअप हो चुके वोल्टेज को आगे सबस्टेशन तक पहुँचाती है।
What is Transmission Line
दोस्तों यहाँ एक बात का धयान रखिये की अभी तक हमने कही पर भी कस्टमर को इलेक्ट्रिकल सप्लाई देने की बात नहीं करी है। अभी तक हमने जेनरेट की गयी सप्लाई को ट्रांसमिशन लाइन की मदद से सबस्टेशन तक ही पहुंचाया है।