Art, asked by debparthasarathi74, 7 months ago

Pr
ma
अधोलिखितेषु वाक्येषु कपर शियापरं च चित्वा लिखत
mom
m
यथा-सन्तः मधुरसूक्तरस सृजन्ति।
(क) निर्गुण प्राप्य भवन्ति दोषाः।
(ख) गुणज्ञेषु गुणाः भवन्ति।
(ग) मधुमक्षिका माधुर्य जनयेत्।
(घ) पिशुनस्य मैत्री यश: नाशयति।
(ङ) नद्यः समुद्रमासाद्य अपेयाः भवन्ति।
रेखाड़ितानि पदानि आधृत्य प्रश्ननिर्माणं कुरुत​

Answers

Answered by akulasanthosh881
3

कई बार लोगो द्वारा यह प्रश्न किया जाता है कि भाषण क्या है? या भाषण की परिभाषा क्या है? यदि सामान्य शब्दों में इसका उत्तर देना हो, तो हम कह सकते हैं कि “भाषण वह विधा है, जिसमें किसी विषय का धाराप्रवाह रुप में विवरण करते हुए, विचारों तथा तथ्यों को लोगो के सामने व्यक्त किया गया हो।”

हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध भाषणों का बच्चों द्वारा स्कूलों तथा कॉलेजों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, उत्सवों या अन्य सामान्य उत्सवों जैसे पाठ्योत्तर क्रिया-कलापों आदि में उपयोग किया जा सकता है।

हमारे द्वारा तैयार किये यह भाषण विभिन्न शब्द सीमाओं में उपलब्ध है। इन भाषणों को तैयार करते समय में हमने विभिन्न विषयों के महत्वपूर्ण तथ्यों को ध्यान में रखा है। इन भाषणों में आप अपनी आवश्यकता अनुसार परिवर्तन भी कर सकते हैं। यह भाषण किसी भी व्यक्ति द्वारा काफी आसानी से समझे और याद किये जा सकते हैं।

Similar questions