Prabhavi lekhan ka guno prr parkash daliya
Answers
Answer:
जब भी हम कोई लेख या ब्लॉग या निबंध लिखते हैं तब हमारे दिमाग में यह सवाल रहता है कि हम अपने लेख को कैसे अति आवश्यक और मजेदार बनाएं कि जिससे पढ़नेवाले को पूरी जानकारी भी मिले और पढ़ते वाखत उसका ध्यान इधर उधर नहीं जाए।
1 :- निबन्ध के विषय पर फोकस करे
निबन्ध जब लिखने के लिए कहा जाता है तो आपसे यही अपेक्षा की जाती है उस विषय पर आप ज्यादा से ज्यादा सही और सटीक जानकारी दे सो हमे निबन्ध लिखते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए और निबन्ध में इधर उधर की अनावश्यक बातो को लिखने से बचना चाहिए।
2 :- भाषा पर फोकस करे
निबन्ध लिखने में भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है निबन्ध की भाषा हमेसा सरल और सहज होनी चाहिए निबन्ध लिखने में ऐसे शब्दों का चुनाव करना चाहिए जो समझने में आसान हो और सभी शब्द पूर्ण वाक्य में हो यानी त्रुटिरहित नही होनी चाहिए यानी निबन्ध में जब भी कोई बाते लिखी जाये वो पूर्ण हो, आधे अधूरे जानकारी लिखने से बचना चाहिए।
3 :- निबन्ध की भूमिका
जब भी निबन्ध लिखने की शुरुआत करे तो इसकी शुरुआत भूमिका से करना चाहिए जो सधे हुए शब्दों में सटीक हो यानी निबन्ध की भूमिका ज्यादा बड़ी नही होनी चाहिए और यह शब्दों में ऐसे पिरोया जाना चाहिए जिसे पढ़ना वाला पढ़ते ही उस निबन्ध को पढने के लिए आकर्षित हो जाये।
4 :- निबन्ध विषय पर फोकस
निबन्ध लिखते समय हमे जिस विषय पर निबन्ध लिखना है उस विषय पर फोकस करना चाहिए
Answer:
Prabhavi lekhan ka guno prr parkash daliya