Hindi, asked by khushbusaroj10, 10 months ago

prabhavi sampreshan​

Answers

Answered by bhatiamona
0

प्रभावी संप्रेषण:

संप्रेषण से तात्पर्य संदेश के आदान-प्रदान से है। दो व्यक्तियों के बीच जो संदेशों का आदान-प्रदान होता है, वह संप्रेषण कहलाता है।

प्रभावी संप्रेषण से तात्पर्य उस तरह के संप्रेषण से है, जिसमें संदेश भेजने वाला व्यक्ति अपने संदेश को प्राप्तकर्ता तक सफलतापूर्वक भेज देता है, और संदेश प्राप्त करने वाला व्यक्ति उस संदेश को सफलता पूर्वक प्राप्त करके उस संदेश के अर्थ को भी अच्छी तरह समझ लेता है। आवश्यकता पड़ने पर वह उस संदेश का उत्तर देता भी देता है, जब यह प्रक्रिया पूरी तरह संपन्न हो जाती है। तो इस संप्रेषण को एक प्रभावी संप्रेषण कहते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/18896586

संप्रेषण का महत्व बताते हुए इसके विभिन्न मॉडलों पर प्रकाश डालें​?

Similar questions