Hindi, asked by radhikasha93979, 10 months ago

Prabhavi sampreshan ke gun batate hue prabhavi vyaktitva ke Nirman mein sanrakshan ki bhumika bataiye

Answers

Answered by dcharan1150
0

प्रभावी संप्रेषण और व्यक्तित्व विकास।

Explanation:

सीधे तौर से हम कह सकते है की, प्रभावी संप्रेषण के जरिये कोई भी व्यक्ति अपने व्यक्तित्व को विकास कर सकता है। इसी के चलते व्यक्तित्व में नेतृत्व की भावना आती है जो की एक आदर्श व्यक्तित्व का नीव है और इसीसे ही एक मजबूत व्यक्तित्व का भी निर्माण हो पाएगा।

प्रभावी संप्रेषण से व्यक्तित्व में शालीनता, निष्ठा, समर्पण, सहयोग और आदर्श की भावना आता है। संरक्षण भी प्रभावी संप्रेषण में बहुत बड़ा भूमिका निभाता है। अगर संरक्षित हो कर अपने विचार धारा को दूसरों के सामने प्रदर्शित किया जाए तो व्यक्तित्व में सुधार आ सकता है।

Similar questions