Prabhu ji Tum chandan Ham Pani pankti kavi ki hai
Answers
Answer:
प्रभुजी यानि भगवान शायद कृष्ण या रामजी |
हे भगवान, तुम चन्दन जैसे बहु मूल्यवान, खुशबूदार , सब के प्रिय हो | हम लोग पानी जैसे हैं| हम अपने आपको तुमसे मिलाकर, अंग अंग में जैसे चन्दन बदन पर अलगाते हैं, वैसे तुमको ही बसाकर जीते हैं | पूरा बदन तेरे ही नाम से पुलकित होता है |
हे भगवान्, तुम एक घने जंगल हो, जिसमें हम मोर की तरह आनंद से घुमते हैं| और अपने मन में तेरे ही इंतजार करते हुए, जैसे चकोर पक्षी चाँद का इंतज़ार करती है और उसे ही देखती है |
हे भगवान तुम दीप, कांति हो | तुम ज्योति बन कर दिन रत हमें रास्ता दिखाते हो|
तुम प्रकाश करती हुई मोती हो | हम धागा हैं | मोती जैसे तुम मिले तो हम धागे में डाल कर अपने पास रखते हैं| और खुश होते हैं| जैसे कि एक सोनार को सोना मिले तो वो एक हार बनाकर खुश होता है|
हे भगवान तुम हमारे मालिक और स्वामी हो | हम तेरे दास हैं | तेरी भक्ती में मैं मग्न हूँ | मैं तुम्हारी भक्ती में यह कहता हूँ।
रैदास ।
mark me as brainiest