Hindi, asked by virenderdhanda9664, 8 months ago

Prabhu ne kin kin bhakto ki uddar kiya hai

Answers

Answered by Anonymous
0

प्रभु सभी प्रकार के भक्तों का उद्धार करते है।

• यदि कोई ईश्वर की सच्चे मन से आराधना करता है तब ईश्वर भी उसे उसी प्रकार अपनी शरण में ले लेते है।

• प्रभु किसी की जात पात नहीं देखते, वे यह नहीं देखते कि कौन ब्राह्मण है कौन नीच जाति का है। प्रभु सभी का उद्धार करते है।

• राजा तथा रंक ईश्वर के आगे सभी एक समान हैं। प्रभु से यदि कोई चोर भी अपने किए हुए कर्मो की दिल से माफी मांगता है तो वे उसे भी अपना लेते है।

Similar questions