Hindi, asked by chkshitarathi, 10 months ago

prachin संचार के साधन अथवा संचार के आधुनिक साधन पर निबंध

Answers

Answered by bhatiamona
69

Answer:

प्राचीन काल में संचार के साधन

प्राचीन काल में संचार के साधन नहीं हुआ करते थे | प्राचीन काल में एक स्थान से दूसरे स्थान तक संदेश भेजने के लिए ‘दूत’ भेजे जाते थे ,  जो जाने के लिए घोड़ों आदि का प्रयोग करते थे । उन्हें पहुंचने में काफी समय लगता था |

पक्षियों द्वारा संदेश भेजे जाते थे |  पत्र का प्रयोग किया जाता था | प्राचीन काल में एक स्थान से दूसरे स्थान तक संदेश भेजने में महीनों लग जाते थे ।

संचार के आधुनिक साधन

आज के समय में संचार ने  आधुनिक साधनों का आविष्कार कर लिया है |  संचार के माध्यम से आज मनुष्य के जीवन में कुछ आसन हो गया है |

जन संचार के माध्यम से रेडिओ , सिनेमा , समाचार पत्र , किताबें आदि से सब को बहुत लाभ हो गया है|

मिडिया की सहायता से घर पर ही सब खबर मिल जाती है |

कंप्यूटर के आविष्कार के बाद इस क्षेत्र में प्रतिदिन नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। संचार जगत में ‘ई-मेल’ की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है ।

संचार के क्षेत्र में ‘विडियो कांफ्रेंसिंग’ के माध्यम से दो या दो से अधिक व्यक्ति एक दूसरे से मीलों दूर रहकर भी आपस में बातचीत कर सकते हैं। संचार के माध्यम से हम संदेश को देश-विदेश दूर-दूर तक भेज सकते है | संचार के माध्यम से सूचना आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा सकते है |

Answered by rashmipanda425
10

Answer:

hffhhujghthdugfhy ygdgfjcuddvthyi

Similar questions