Hindi, asked by renubundel493, 5 months ago

PRACTICE WORKSHEET
Name
Roll No. :
Cass: :
Date :
कहानी लेखन
संकेतों के आधार पर "धनी मनुष्य और नौकर कहानी शिक्षा सहित लिखिए-
एक धनी मनुष्य
उसके बहुत से नौकर एक दिन आभूषणों की
पेटी का खो जाना पेटी को ढूंढने के लिए प्रयत्न (कोशिश)
एक
उपाय का मन में आना प्रत्येक नौकर को एक-एक
छड़ी देना
दोषी की छड़ी का एक इंच लंबी हो जाना -दूसरे दिन नौकरों को छड़ी
लेकर उपस्थित होने की आज्ञा चोर नौकर का अपनी छड़ी को एक इंच
काटकर छोटी कर देना दूसरे दिन चोर का पकड़ा जाना शिक्षा​

Answers

Answered by dshankar6377
9

Explanation:

सन कुत्तों के आधार पर बनी मनुष्य और नौकर की कहानी चित्र सहित लिखिए पूरा पूरी कहानी

Answered by probrainsme101
3

Answer:

धनी मनुष्य और नौकर

एक गांव में एक बहुत ही धनी व्यक्ति रहता था । उसके पास धन की कोई कमी नहीं थी। उसका नाम राजवीर था। वह एक बड़े घर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था । उसकी पत्नी का नाम कौशल्या था।  उसका बहुत ही बड़ा कारोबार था। कारोबार व घर को संभालने के लिए उसके बहुत से नौकर थे।

एक दिन उसने अपनी पत्नी को एक आभूषणों से भरी पेटी देते हुए कहा कि वह इन्हीं संभाल कर कहीं रख दे ।

उसकी पत्नी में नौकरों की मदद से वह पेटी तहखाने में रखवा दी।

दो दिनों बाद राजवीर ने कौशल्या से वह पेटी लाने के लिए कहा। कौशल्या दो नौकरों को लेकर तहखाने में पेटी लेने गई। अचानक कौशल्या ने राजवीर को बुलाया। आवाज से कौशल्या बहुत घबराई हुई लग रही थी। राजवीर तहखाने में गया। कौशल्या ने उसे बताया की पेटी गायब है। वह चोरी हो गई। यह सुनकर राजवीर बहुत चिंतित हुआ।

उन्होंने पेटी को ढूंढने की बहुत कोशिश की परंतु उन्हे पेटी कहीं नहीं मिली। राजवीर ने अपने सभी नौकरों को बुलाया और उनसे पूछा कि क्या उनमें से किसी ने पेटी चुराया है। सभी नौकरों ने ना में सिर हिलाया।

राजवीर के मन  में चोर को पकड़ने का एक उपाय आया। उसने प्रत्येक नौकर को एक-एक छड़ी दी और उन्हे बताया कि यह एक जादुई छड़ी है। जो भी दोषी होगा उसकी छड़ी एक इंच लंबी हो जाएगी। सब नौकर छड़ी लेकर अपने अपने घर चले गए। चोर ने घबराकर अपनी छड़ी काटकर एक इंच छोटी कर ली।

अगले दिन जब सभी नौकर आए तो राजवीर ने उन्हे फिर बुलाया। उसने हर एक नौकर की छड़ी देखी। उसे चोर की छोटी छड़ी देखकर पता चल गया की वह नौकर ही दोषी है। इस तरह चोर पकड़ा गया।

शिक्षा - सत्य की हमेशा जीत होती है

#SPJ2

Similar questions