Hindi, asked by charviii2030, 7 months ago

Pradhacharya ko avkash hetu prathna ptra likhiye

Answers

Answered by aabhaskaushal
3

Answer:

सेवा में ,

प्रधानाचार्य

<आपके विद्यालय का नाम>

<आपके विद्यालय का पता>

विषय-अवकाश हेतू प्रार्थना पत्र

महोदया ,

सविनय निवेदन है कि मै <आपका नाम> कक्षा - <आपकी कक्षा> का छात्र हूं। कल विद्यालय से लौटते समय तेज वर्षा में भीग जाने के कारण मुझे तेज ज्वर (बुखार) आ गया है। डॉक्टर ने मुझे तीन दिनो तक लेने तथा आराम करने की सलाह दी है।

अत: आप मुझे दिनांक _____ से _____ तक का अवकाश प्रदान कर अनुग्रहीत करे। आपकी अतिकृपा होगी।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

<आपका नाम>

<आपकी कक्षा तथा आपका खण्ड ( section ) > <आपका अनुक्रमांक>

दिनांक-_____।

Similar questions