Hindi, asked by Thummatpreet150, 1 year ago

pradhanacharya ki coaching ke liye aavedan Patra in Hindi

Answers

Answered by bhatiamona
3

प्रधानाचार्य को कोचिंग  के लिए आवेदन पत्र:

सेवा में,  

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-09-2020  

विषय - प्रधानाचार्य को कोचिंग के लिए आवेदन पत्र|

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ। मैं स्कूल का हैड बॉय होने के नाते आपसे से आवेदन करना चाहता हूँ कि स्कूल में कुछ कठिन विषय कि कोचिंग प्रदान की जाए| स्पोर्ट्स में भी हम छात्रों को कोचिंग की बहुत आवश्यकता है| इसके पीछे का कारण यह है कि स्कूल में बहुत से छात्र निम्न परिवार से आते है | वह बाहर पासे खर्च करके कोचिंग कक्षाएं नहीं ले सकते | मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप इस विषय में विचार करें और छात्रों को कोचिंग का लाभ प्रदान करें| आपकी महान कृपा होगी |

धन्यवाद |

आपका आज्ञाकारी शिष्य.

मोहित दसवीं (बी)

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10018503

आपकी कक्षा के पंखे खराब है और तीव्र गर्मी है अपने प्रधानाचार्य को पंखी ठीक करवाने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखिए

Similar questions