Hindi, asked by Aditya73421, 11 months ago

Pradhanacharya ko Suchit Kijiye ki aap chhutiyon Mein Shimla ghumne gaye hai ticket na milane Ke Karan School khulne per pahunch Nahin Payenge

Answers

Answered by jayathakur3939
11

स्कूल से अवकाश हेतु आवेदन पत्र हेतु ।

सेवा में ,                                                                                      

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,

डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,

राजेन्द्रनगर, न्यू दिल्ली-110012.

विषय :- स्कूल से अवकाश हेतु आवेदन पत्र हेतु ।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 10वीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ। महोदय, मैं इस महीने की 2 तारीख को, स्कूल की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ शिमला आया था। हम सारा परिवार ट्रेन से काल्का तक आए और वहाँ से हम बस से शिमला पहुंचे थे। महोदय, हमें 8 तारीख को शिमला से वापिस आना था लेकिन जब 6 तारीख को हम लौटने के लिए टिकट बुक करवाने टिकट काउंटर पहुंचे तो 8 तारीख की सभी ट्रेनों/बसों में सीटें बुक हो चुकी थीं और इसलिए हमें 8 तारीख का वापसी का टिकट नहीं मिल पाया। इस कारण हम अब 11 तारीख को वापिस आ पाएंगे और इसलिए मैं 9 तारीख को स्कूल खुलने पर स्कूल नहीं पहुँच पाऊँगा। आप से अनुरोध है कि कृपया परिस्थितियों के मद्देनजर, मुझे स्कूल से अवकाश की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

आपका विश्वासी छात्र।  

नाम – राकेश कुमार

कक्षा -10वीं  

अनुक्रमांक – 18  

दिनांक – 08.05.2019

Answered by bimalapradhan1987
2

Answer:

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय , डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल, ... इस कारण हम अब 11 तारीख को वापिस आ पाएंगे और इसलिए मैं 9 तारीख को स्कूल खुलने पर स्कूल नहीं पहुँच पाऊँगा। आप से अनुरोध है कि कृपया परिस्थितियों के मद्देनजर, मुझे स्कूल से अवकाश की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।

Similar questions