Hindi, asked by singhsukdeo5, 11 months ago

pradhanadhyapika se fees mafi ke liye patra likho

Answers

Answered by rakshitakumar46
1

Answer:

HI MATE

THIS IS RAKSHU

Explanation:

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी

जवाहर पब्लिक स्कूल

जनकपुरी ,दिल्ली -18

विषय : फीस माफ़ी के लिए

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मै आपके विद्यालय का कक्षा 10 का छात्र हूँ। मेरे पिताजी अपने छोटे से व्यवसाय द्वारा बड़ी कठिनाई से परिवार का पालन पोषण करते हैं। बढ़ती महंगाई के कारण काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। घर में आवश्यक वस्तुओं का अभाव रहता है। मेरे 4 भाई-बहन विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे है ,उनकी पढ़ाई -लिखाई आदि के खर्चे का बोझ पिताजी के सर पर लदा रहता है।

मै अपनी कक्षा का परिश्रमी छात्र हूँ और कक्षा में सदैव प्रथम आता हूँ। खेलकूद में भी मेरी अच्छी रूचि है।

अतः आपसे निवेदन है की आप मेरी विद्यालय की फीस माफ़ करने की कृपा करें जिससे मैं अध्ययन कर सकूं। मेरे अभिवावक आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।

दिनांक\: ............................... आपका आज्ञाकारी शिष्य

क ख ग

कक्षा 10

HOPE IT HELPS U

Similar questions