pradhanmanthri se deshvasiyom keliye sandesh 25 - 50 words
Answers
Answer:
Zeebiz
PM मोदी का देश के नाम संदेश- लापरवाह न रहें, 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं'
Updated on: October 20, 2020, 06.45 PM IST,
PM मोदी का देश के नाम संदेश- लापरवाह न रहें, `जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं`
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जांच की सुविधा में इजाफा एक बड़ी उपलब्धि रही है.
Subscribe to updates
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि जब तक इस महामारी की वैक्सीन नहीं आ जाती, हमें कोरोना से अपनी लड़ाई को रत्ती भर कमजोर नहीं पड़ने देना है. पहली बार ऐसा हो रहा है कि मानवता को बचाने के लिए पूरी दुनिया में युद्धस्तर पर काम हो रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) से लेकर आज तक सभी भारतवासियों ने बहुत लंबा सफर तय किया है. समय से साथ आर्थिक गतिविधियों में भी धीरे-धीरे तेजी आ रही है.
Answer: