Hindi, asked by prishaaggarwal, 10 months ago

Pradhanmantri dwara coronavirus ki vaishvik mahamari ko falne se rokane ke liye Bharat mein lagae gae lockdown ka Puri tarah se palan karne hetu Neha v sneha ke bich samvad likhiye​

Answers

Answered by vksheoran599
2

नेहा-अरे क्या तुम लोकडाउन का पालन कर रही हो।

स्नेहा-हां बिल्कुल।

नेहा-कोरोनावायरस से बचने के लिए यही एक समाधान है। स्नेहा-बात तो तुमने ठीक कही है।

नेहा-प्रधानमंत्री जी का भला हो जो उन्होंने लॉकडाउन हमारे देश में कर दिया।

स्नेहा-अब इस कोरोना वायरस की महामारी में यही एक वरदान साबित हो रहा है।

नेहा-हां बात यह सही है।

स्नेहा-प्रधानमंत्री जी ने 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया है इसमें सभी लोगों की समस्या दूर हो जाएगी।

नेहा-और प्रधानमंत्री जी मजदूरों की आर्थिक रूप से सहायता कर रहे हैं ।

स्नेहा-प्रधानमंत्री जी ने मजदूरों के लिए ट्रेन और बस की सेवा उपलब्ध करवाई है।

नेहा-और उन्होंने विदेश में फंसे लोगों की भी सहायता करवा कर उन्हें अपने वतन वापिस मंगवाया है।

स्नेहा-उन्होंने भारत में फंसे लोगों को भी अपने घर पहुंचाया है।

नेहा -हिंदुस्तान और हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री की जय हो।

जय हिंद।

Similar questions