Pradhanmantri dwara coronavirus ki vaishvik mahamari ko falne se rokane ke liye Bharat mein lagae gae lockdown ka Puri tarah se palan karne hetu Neha v sneha ke bich samvad likhiye
Answers
नेहा-अरे क्या तुम लोकडाउन का पालन कर रही हो।
स्नेहा-हां बिल्कुल।
नेहा-कोरोनावायरस से बचने के लिए यही एक समाधान है। स्नेहा-बात तो तुमने ठीक कही है।
नेहा-प्रधानमंत्री जी का भला हो जो उन्होंने लॉकडाउन हमारे देश में कर दिया।
स्नेहा-अब इस कोरोना वायरस की महामारी में यही एक वरदान साबित हो रहा है।
नेहा-हां बात यह सही है।
स्नेहा-प्रधानमंत्री जी ने 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया है इसमें सभी लोगों की समस्या दूर हो जाएगी।
नेहा-और प्रधानमंत्री जी मजदूरों की आर्थिक रूप से सहायता कर रहे हैं ।
स्नेहा-प्रधानमंत्री जी ने मजदूरों के लिए ट्रेन और बस की सेवा उपलब्ध करवाई है।
नेहा-और उन्होंने विदेश में फंसे लोगों की भी सहायता करवा कर उन्हें अपने वतन वापिस मंगवाया है।
स्नेहा-उन्होंने भारत में फंसे लोगों को भी अपने घर पहुंचाया है।
नेहा -हिंदुस्तान और हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री की जय हो।