Pradushan ki chinta per apne mitra ko patra
Answers
Answered by
13
पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि पहली जनवरी से सम-विषम नंबरों वाली गाड़ियों वैकल्पिक दिनों पर चला करेंगी. विषम नंबर से खत्म होने वाली गाड़ियों को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार पर सड़क पर उतरने की अनुमति होगी तो सम नंबर गाड़ियां मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चल सकेंगी. भारत की उच्च अदालतें प्रदूषण पर सरकारों की नकेल कसती रही हैं. इस बार चीफ जस्टिस ठाकुर ने कहा कि वे बस से कोर्ट जाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सभी को समस्या के समाधान में योगदान देना चाहिए और दूसरे जजों को भी इसमें शामिल होने की अपील की.
पिछले हफ्ते दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली में रहना गैस चैंबर में रहने जैसा है. पेरिस में चल रहे जलवायु सम्मेलन ने मामले पर सरगर्मी इसलिए भी बढ़ा दी कि दूसरे शहर पर्यावरण समस्याओं के लिए क्या कर रहे हैं, उस पर रिपोर्टिंग बढ़ गई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि इस योजना को पहले कुछ हफ्तों के लिए लागू किया जाएगा और अगर लोगों को इससे मुश्किल होती है तो इसे रोक दिया जाएगा.
दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने, कोयले से चलने वाले बीजलीघर को बंद करने और धूल को कम करने के लिए सड़कों की सफाई करने की घोषणा की है.
विपक्षी दलों ने सरकार की आलोचना की है. पिछले चुनावों से पहले दिल्ली में सरकार चलाने वाली कांग्रेस पार्टी ने केजरीवाल सरकार की योजना को अव्यावहारिक बताते हुए कहा है कि इससे आम लोगों को परेशानी होगी. प्रधानमंत्री मोदी की बीजेपी ने भी दिल्ली सरकार की पहलकदमी की आलोचना की है.और योजना के आलोचक अभी से मुश्किलों की फेहरिश्त बना रहे हैं.
लेकिन पर्यावरण पहलकदमी को आम लोगों का समर्थन मिल रहा है. सोशल मीडिया पर इस मौके का फायदा लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए भी किया जा रहा है.
भारत की राजधानी की हवा को दुनिया के प्रमुख शहरों की सबसे खराब हवाओं में माना जाता है. विश्व संगठन की 1600 शहरों की सूची में इसका स्थान सबसे खराब है. दिल्ली की सड़कों पर हर दिन 85 लाख गाड़ियां चलती हैं और हर दिन उसनें 1400 नई कारें जुड़ जाती हैं. दिल्ली की अब तक की कई सरकारें शहर की हवा को साफ करने में विफल रही हैं. चीन में कई शहरों ने भीड़ और प्रदूषण को रोकने के लिए कार नंबरों पर सीमाएं लगाई हैं, लेकिन भारत में यह पहला मौका है कि इस तरह का कोई कदम उठाया जा रहा है.
पर्यावरण संगठनों ने दिल्ली सरकार की निजी कारों पर कंट्रोल करने की योजना की सराहना की है, लेकिन साथ ही कहा है कि इस पर अमल करना मुश्किल होगा. दिल्ली स्थित विज्ञान और पर्यावरण केंद्र सीएसई के कार्यकारी निदेशक अनुमिता रायचौधुरी ने दिल्ली सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, "शहर के पास और कोई विकल्प नहीं था, जहां हर घंटे वायु प्रदूषण से होने वाली वीमारियों के चलते एक मौत हो रही है और हर तीसरे बच्चे का फेफड़ा ठीक नहीं है."
ग्रीनपीस के सुनील दहिया ने कहा है कि इस कदम से दिन में प्रदूषण का स्तर कम होगा, लेकिन उन्होंने समस्या के निदान के लिए दीर्घकालिक समाधानों की जरूरत पर जोर दिया.
एमजे/ओएसजे (डीपीए, पीटीआई)
Answered by
47
सूर्य नगर,
कामतपुर
27/12/19
प्रिय मित्र,
मुझे तुम्हारा पत्र मिला और जानकर हर्ष हुआ कि तुम कुशल हो। मैं भी ठीक हूं और मैं यह पत्र बढ़ते प्रदूषण के विषय पर अपनी राय बताने हेतु लिख रहा हूं।
आज ना केवल भारत बल्कि पूरा संसार प्रदूषण को लेकर चिंतित है। भारत के कई प्रदेशों में प्रदूषण के कारण वातावरण जहरीली हो चुकी है। दिल्ली जैसे शहरों में लोगों को सांस लेने में तकीलफें हो रही है। प्रदूषण के कारण औसत तापमान में भी वृद्धि हो रही है।
हम सब को इस विषय पर गंभीर होना पड़ेगा। हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त हमारे लिए बहुत मुश्किल भरा होगा। उम्मीद है तुम इसके प्रति खुद भी जागरूक होगे और दूसरों को भी जागरूक करोगे।
तुम्हारा मित्र,
रोहन
Similar questions
History,
8 months ago
Social Sciences,
8 months ago
Math,
8 months ago
Hindi,
1 year ago
English,
1 year ago