Hindi, asked by cheeeku, 1 year ago

pradushan ki samasya par anuched

Answers

Answered by Anonymous
375

जैसा कि हम दिन-प्रतिदिन अधिक से अधिक और औद्योगिक होते जा रहे हैं, हम अपने आसपास की प्रकृति को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं और प्रदूषित कर रहे हैं।

हाल के ग्लोबल वार्मिंग के पीछे यह प्रदूषण प्रमुख कारण है।

हमें इस प्रदूषण को तुरंत रोकना होगा, ताकि हमारी भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित हो सके।

Answered by Priatouri
337

प्रदूषण की समस्या पर अनुच्छेद।

Explanation:

प्रदूषण की समस्या आधुनिक विश्व में एक बहुत गहन समस्या बनकर उभर रही है। पर्यावरण प्रदूषण कई कारकों से फैलता है जैसे मनुष्यों द्वारा जल स्रोतों और भूमि, वायु आदि में मल पदार्थ मिलाने पर।

पर्यावरण प्रदूषण की समस्या एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रही है। प्रदूषण के कारण आज ना केवल पृथ्वी पर मौजूद जीव जंतुओं बल्कि मनुष्य को भी कई सारी भयानक बीमारियों जैसे कैंसर, टीबी, अस्थमा और हृदय संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदूषण की समस्या के कारण पृथ्वी की  ओजोन परत में एक छिद्र हो गया है जिसके कारण पर्यावरण का मौसमी चक्र बिगड़ गया है। मौसमी चक्र बिगड़ने के कारण मौसम अपने नियमित समय सीमा में ना हो कर दूसरे मौसम के समय पर आते है जिस कारण अब गर्मी के काल में गर्मी और सर्दी के काल में सर्दी ठीक प्रकार से नहीं पड़ती है।

प्रदूषण की समस्या के कारण छोटी उम्र में ही बच्चों को हृदय संबंधी बीमारियां और कई अन्य प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि हम इसी प्रकार प्रदूषण करते रहे तो हमारी भावी पीढ़ी को इस पृथ्वी पर प्रदूषण के अलावा कुछ नहीं मिलेगा। अतः यही समय है जब हमें अपने पर्यावरण को बचाना है और प्रदूषण कम करना है।

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें

समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें

brainly.in/question/9117738

समय बहुमूल्य है  

https://brainly.in/question/4838207

Similar questions